लखनऊ दक्षिणी जोन…
मोहनलालगंज कस्बे में चौकी से थाना गेट तक नो पार्किंग जोन घोषित
एसीपी रजनीश वर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ कस्बे में पैदल गश्त कर चार पहिया व दो पहिया वाहन सवारो को किया जागरूक
नो पार्किंग जोन में वाहन ना खड़ा करने की दी हिदायत,
नो पार्किंग जोन में खड़े मिले वाहन तो होगा चालान
एसीपी की कस्बे को अतिक्रमण व जाम मुक्त रखने की पहल का बार एसोसिएशन मोहनलालगंज ने किया समर्थन,
अधिवक्ता भी नो पार्किंग जोन में नही खड़े करेगे अपने वाहन
एसीपी रजनीश वर्मा ने टैम्पो व आटो चालको को भी दी हिदायत,
कहा नो पार्किंग जोन में खड़े मिले वाहन तो होगी कार्यवाही
व्यापारियों को भी दुकानो के आगे अतिक्रमण ना करने की दी चेतावनी
कहा कस्बे को अतिक्रमण मुक्त रखने में करे सहयोग।