लखनऊ
लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो में मिला नवजात बच्चे का शव
कोरियर कम्पनी द्वारा नवजात बच्चे के शव को डिब्बे में पैक करके लाया गया शव।
स्केनिंग के दौरान लखनऊ कार्गो में नवजात बच्चे के शव का हुआ खुलासा।
लखनऊ एयरपोर्ट कार्गो पर अन्य सामान के साथ नवजात का शव भी पार्सल कराने आया था कोरियर एजेंट।
बच्चे का शव डिब्बे में मिलने से मचा हडकम्प।
कोरियर एजेन्ट को कार्गो कर्मचारियों ने पकड़कर किया सीआईएसएफ के हवाले।
सीआईएसएफ कोरियर एजेन्ट से कर रही पूछतॉछ।