#मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में महिला सिपाही से इरफान और सलीम नाम के युवकों ने की सरेराह छेड़छाड़ और मारपीट
घटना का CCTV वीडियो वायरल हुआ है, तहरीर के अनुसार महिला सिपाही अमरीन कही जा रही थी रास्ते में युवक ने लड़की को रोककर उससे अपनी बाइक स्टार्ट करने के लिए बोला मना करने पर मारपीट करने लगे,
शोहदों ने लड़की का सर नाली से घुसाया, पेट और सर ने चोटे आई, लड़की के पुलिस में होने की जानकारी मिलने पर शोहदे भाग खड़े हुए पुलिस FIR दर्ज कर जांच शुरू की।