अलीगढ़-सुंदर भाटी गैंग का सनसनीखेज कारनामा
गैंगस्टर ने यूपी में जज की गाड़ी रुकवाई, धमकी
हाल ही जेल से रिहा हुआ है सुंदर भाटी
फर्रुखाबाद के जज की गाड़ी खैर में रोकी गई
जज ने भाटी गैंग के 11 बदमाशों को सजा सुनाई थी
नोएडा तैनाती के दौरान गैंग को सजा सुनाई थी
जेल से बाहर आते ही जज पर हमले और धमकाने का प्रयास
पुलिस कह रही है ये सिर्फ रोड रेज का मामला है
जज अनिल कुमार सिंह की शिकायत को पुलिस ने रफा दफा किया।