Breaking News
Home / न्यूज़ / दबंग भूमाफियोके नाम से दी जा रही धमकी परिवार दहशत में

दबंग भूमाफियोके नाम से दी जा रही धमकी परिवार दहशत में


प्रयागराज जेल में बंद भू माफिया मुजफ्फर चकरी के नाम से दी जा रही धमकी प्रार्थी दहशत में आपको बताते चले प्रयागराज के बेली रोड कटरा के रहने वाले फ़ौज़ुल अज़ीम जिनकी 300 गज की जमीन शादियाबाद बघाड़ा में है ।जमीन के बगल में रहने वाले मो इस्लाम उर्फ सूफी व शाह आलम जबरन उस जमीन पर अपना कब्जा करना चाहता है आए दिन कुछ न कुछ बवाल करते रहते है ।

इधर विगत 5 नवंबर 2024 को भी फ़ौज़ुल अज़ीम को लेखपाल अनूप के माध्यम से प्लाट पर बुलाया जब वो गए तो पहले से ही वहां खड़े हुए शाहे आलम व मो इस्लाम ने फ़ौज़ुल अजीम को गंदी गंदी गालियां दी मारने की धमकी दी साथ ही वहां पर पड़ा ईट पत्थर से मारने की कोशिश की और मुजफ्फर चकरी के नाम से धमकी दी और कहा इस जमीन को मेरे नाम कर दो वरना तुम जिंदा नहीं रह पाओगे । फ़ौज़ुल अजीम किसी तरह से अपनी जान बचा कर भागे और सीधे कर्नल गंज थाने पर पहुंचकर उनके खिलाफ प्राथमिकी सूचना यानी एफ आई आर दर्ज कराई ।जिसकी जांच जयराम सरोज जी कर रहे है।
अभी उन्हें यह मालूम नहीं कि बाबा की सरकार भू माफिया पर कैसे नकेल कसती है जिसका जीत जागता उदाहरण उनके आका जिसका नाम लेकर धमका रहे है यानी मुजफ्फर चकरी जिस पर गुंडा एक्ट भू माफिया और गैंगस्टर पर मुकदमा दर्ज है इससे दबंगों को सीख लेनी चाहिए कि बाबा के राज में कोई भी बच नहीं सकता।
इस कांड के बाद से प्रार्थी व उनका परिवार दहशत में है । प्रयागराज पुलिस एवं मुख्यमंत्री जी इस घटना पर अविलंब संज्ञान लें।

About Amit Singh

Check Also

आज दिनांक 23.12.2024 को पीसी- 8 कोर्ट के सामने मारपीट

🔊 पोस्ट को सुनें आज दिनांक 23.12.2024 को पीसी- 8 कोर्ट के सामने मारपीट   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *