लखनऊ ब्रेकिंग न्यूज़
थाना पारा क्षेत्र में दबंगों की दबंगई चर्म सीमा पर हो रहीं उजागर
पुराना पारा थाना पर राहुल नामक युवक के ठेले पर 6 से 7
दबंगों ने की थी तोड़ फोड़ गल्ले में रख्खें लगभग 5 हज़ार सड़क पर दिए फेक
पीडित राहुल का कहना है दबंग अमित कुशवाहा व अंकुर लोधी 6 से 7 अज्ञात लोगों ने की थी तोड़ फोड़ जान से मारने की दी धमकी
पीड़ित ने लिखित तहरीर डॉक्टर खेड़ा चौकी दे कर लगाई थी न्याय की गुहार
2 दिन बीत जाने के बाद नही हुई
दबंग अमित कुशवाहा व अंकुर लोधी पर कोई कार्यवाही
पीड़ित की दुकान के सामने दबंग रोजाना पीते है शराब पीडित के मना करने पर की थी मारपीट
अब देखने वाली बात यह कि आखिर पारा पुलिस क्यों नही कर रही दबंगो पर कार्यवाही कर रही बड़े हादसे का इंतजार।
पीड़ित का नम्बर
8052193359