साढ़े तीन देने पर, दो सौ का डिस्काउंट
उ.प्र जिला बिजनौर में मंडावर थाना क्षेत्र के गांव राजा रामपुर के लेखपाल अतुल राठी हैं. साहब घूस अच्छी देने पर डिस्काउंट भी बढ़िया देते हैं. काजीवाला निवासी किसान का आरोप लेखपाल ने उनसे दाखिल खारिज कराने के नाम पर 20 हजार रुपये मांगे थे। इस पर उन्होंने लेखपाल को दो हजार रुपये दे दिए और इसकी वीडियो भी बना ली। लेखपाल बिना रिश्वत के कोई भी सरकारी काम नहीं करते हैं..?