हनीट्रैप…
मोहनलालगंज कोतवाली में हनीट्रैप कांड में मुकदमा दर्ज,
फर्जी पुलिस अधिकारी बन आरोपियो के घर वालो से बचाने को मांगे 20लाख रूपये
मुकदमा लिखाने वाली पीड़िता का खास है पैसे मंगाने वाला युवक
खुद को पुलिस अधिकारी बता पीड़ित से बयान बदलवाने व बचाने को मांगे बीस लाख रूपये
कुछ एक तथाकथित मीडिया वालो से खबरे चलवाकर बना रहा था आरोपियो पर दबाब
पूरे कांड में वसूली की मांग का आडियो हुआ वायरल
कुलदीप यादव नाम के युवक ने खुद को पुलिस अधिकारी बता आरोपियो के परिजनो से मांगी मोटी रकम
आरोपी युवको के परिजनो का आरोप लड़की खुद से गयी थी होटल पर
होटल की सीसीटीवी फुटेज में भी युवती खुद से युवको के साथ होटल में दिखी थी जाते हुये।