लखनऊ–
लखनऊ पुलिस को मिली अंतरजनपदीय गो तस्कर गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता।
ज्वाइंट सीपी क्राइम आकाश कुलहरी और बिजनौर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में पकड़े गए लखनऊ सीतापुर और बाराबंकी के चार गो तस्कर।
बीते 5 सितंबर को बिजनौर के मवैया गांव में टेंपो में मिला था गो मांस।
पुलिस ने टेंपो मालिक से पूछताछ के आधार पर 7 दिन में चार गो तस्करो को दबोचा।
लखनऊ के ऐशबाग का गयासुद्दीन उर्फ मुन्ना उर्फ शहाबुद्दीन/ सीतापुर का आकिब/ बाराबंकी का अबरार सिद्दीकी/ लखनऊ मोहनलालगंज का सुरेश पासी गिरफ्तार।
पकड़े आरोपी गो मांस को पुराने लखनऊ में कर रहे थे सप्लाई।
मोहनलालगंज में गोकसी के बाद टेंपो ड्राइवर अबरार ले जा रहा था गो मांस।
पकड़े गए गैंग के दो लोग फरार, जिन पर उन्नाव, लखनऊ में दर्ज है दर्जनों मुकदमे।
बिजनौर थानाक्षेत्र से किए गए सभी अरेस्ट।।