लखनऊ
चिनहट इलाके में लगातार हो रही घटनाएं।
चिनहट इलाके मे कल देर शाम हुई बमबाजी की घटना।
अयोध्या हाइवे पर दो पक्षो के विवाद के बाद चले हाथगोले।
दोनों पक्ष के लोग हुए घायल।
घायलों को एम्बुलेंस से भेजा गया हॉस्पिटल।
चिनहट थाना क्षेत्र के अयोध्या हाइवे स्तिथि दयाल रेजीडेंसी के सामने की घटना।
एक ही दिन में चिनहट में दो बड़ी घटनाएं हुई।
ढाबे पर मारपीट और फायरिंग की वारदात से मची सनसनी।
तो दूसरी बमबाजी की घटना आई सामने।