लखनऊ।
पीजीआई के गजवरियखेड़ा में डयरिया के कहर के बाद सीएमओ डा०मनोज अग्रवाल ने डिप्टी
सीएमओ के साथ गांव पहुंचकर किया निरीक्षण
सरोजनीनगर व मोहनलालगंज सीएचसी के डाक्टरो समेत स्वास्थकर्मियो की टीमो को गांव में कैम्प करने के दिये निर्देश
डाक्टर समेत स्वास्थकर्मियो की टीमो ने एम्बुलेंस समेत गांव में डाला डेरा,शुरू किया मरीजो का इलाज
मोहनलालगंज सीएचसी में डायरिया से पीड़ित पांच मरीज हुये भर्ती
दो गम्भीर मरीजो को सिविल अस्पताल किया गया रेफर
दो महिला मरीजो को सीएचसी में भर्ती कर इलाज जारी
मोहनलालगंज सीएचसी का भी सीएमओ ने किया निरीक्षण
सीएमओ ने अधीक्षक को दिये डायरिया पीड़ित मरीजो के बेहतर इलाज के निर्देश।