UP के आगरा के हरिपर्वत इलाके में शौहर अरशद को किसी अन्य युवती के साथ बाजार में शॉपिंग करते देख युवक क़ी पत्नि आपा खो बैठी। महिला ने पति क़ी GF को बुरी तरह पीटा
। महिला ने परिजनों संग मिलकर पति क़ी GF के बाल भी काट दिए। यही लोग GF को पीटते हुए चेहरे पर कालिख पोतकऱ उसे कोतवाली ले गए।
युवती बच्चो को ट्यूशन पढ़ाने आती थी..
होटल कारोबारी अरशद क़ी पत्नि ने पुलिस को बताया क़ी पति क़ी GF उनके घर उनके 2 बच्चो को ट्यूशन पढ़ाने आती थी। यही से दोनों क़ी आँख लड़ गई। उसने रोते हुए कहा क़ी इस लड़की ने उनका घर बर्बाद कर दिया।