*ब्रेकिंग न्यूज़ बीकेटी*
महिलाओं एवं किसानों की मांगे ना पूरी होने पर किसान जल समाधि लेने के लिए जींद पर अड़े रहें..
एडीसीपी जितेन्द्र दुबे, बीकेटी एसडीएम सतीश चंद त्रिपाठी, बीकेटी एसीपी सुजीत दुबे, अन्य पुलिस फोर्स मौके पर रहा मौजूद..
दीपक शुक्ला तिरंगा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कई सालों से हम धरना-प्रदर्शन कर न्याय पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं आखिर हम किसानों व महिलाओं को कब मिलेगा न्याय..
पुलिस प्रशासन के सामने कई महिलाओं ने गोमती नदी में छलांग लगाकर ,लगाई न्याय क्यों डुबकी..
एक दरोगा के कड़वे वचन पर महिला ने कहा कि पेट व पीठ के दर्द को आप नहीं समझेंगे आपको यह नाटक दिख रहा है यहां परिवार को रोटी का संकट है..
मौके पर कई किसानों एवं महिलाओं ने प्रशासन से नाराज होकर न्याय न मिलने पर गोमती नदी में लगाई छलांग…
वही दीपक शुक्ला तिरंगा ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसान मल्हार, बिना देवी, अन्य किसानों की जमीन पर निलांश वाटर पार्क ने किया है कब्जा , बीकेटी तहसील प्रशासन जमीन नहीं करवा पा रहा है खाली, जिससे कि किसानों में है आक्रोश…