ब्रेकिंग
*वजीरगंज लूट का खुलासा*
लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो गिरफ्तार,तीन फरार*
गैंग बना कर लूट की वारदातों को अंजाम देते है
अलीगंज से स्कूटी चोरी कर लूट की वारदात में किया प्रयोग
26 मई व्यापारी कृष्ण गोपाल वर्मा के साथ 3 लाख 50 हजार रुपए की लूट की वारदात को दिया था अंजाम
पकड़े गए लुटेरे नवीन बाजपाई थाना मड़ियांव,गोपाल द्विवेदी थाना वजीरगंज क्षेत्र निवासी
लुटेरा के पास से एक लाख बाईस हजार रुपए,एक स्कूटी बरामद
लूट करने वाला लुटेरा गोपाल पूर्व में व्यापारी की दुकान पर काम करता था
क्राइम ब्रांच,पश्चिमी क्राइम टीम,वजीरगंज पुलिस समेत 6 टीमों ने लूट की वारदात का किया खुलासा
लूट का खुलासा करने वाली टीम को डीसीपी ने दस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा