लखनऊ — तीन दिन पहले गायब हुए नाबालिग को पुलिस ने किया सकुशल बरामद–
मोहनलाल गंज कस्बे के चौकी इंचार्ज वीर बहादुर दुबे ने कड़ी मेहनत कर तीन दिन में सर्विलांस की मदद से नाबालिग को किया बरामद–
नाबालिग को बरामद कर उसके पिता विनोद को सकुशल सौंपा गया–
बहन की डांट से नाराज होकर घर से गायब हो गया था नाबालिक ,,
लखनऊ के चारबाग में रह रहा था नाबालिक–