ब्रेकिंग
सहादतगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
थाना सआदतगंज पुलिस ने इत्र कारोबारी के घर हुई चोरी में तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
इत्र कारोबारी के घर पुश्तैनी नोकर के बेटे ने की थी चोरी ,भरोसे में रह गए इत्र कारोबारी युवक ने लगा दी लाखों की चपत।
पुलिस ने चोरों के पास से 3 हार सेट,1 जोड़ी कंगन, 4 गले की चेन, 5 अंगूठी, 2 जोड़ी चूड़ी,1 मांग टिका और 49260 रुपये बरामद किए।
डीसीपी पश्चिम के दिशा निर्देश पर काम कर रहे इंस्पेक्टर सहादतगंज ब्रजेश सिंह सूझ बूझ से मिली टीम को मिली बड़ी कामयाबी।