*आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न*
*सभी अधिकारी निर्वाचन के दृष्टिगत क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे और जो कमियां दिखे उसका निस्तारण तत्काल कराया जाना सुनिश्चित करें-मण्डलायुक्त*
*लोकसभा सामान्य निर्वाचन की सभी तैयारियां चाक चौबंद रहे: मण्डलायुक्त*
लखनऊ 24अप्रैल2024 (सूचना विभाग)
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने व चुनाव तैयारियों के सम्बंध में मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयुक्त सभागार कार्यालय में संपन्न हुई। इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त श्री उपेंद्र अग्रवाल, जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार ,अपर आयुक्त प्रसाशन श्री रणविजय यादव, मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय जैन, अपर जिलाधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ोत्तरी को लेकर एक बैठक कर लिया जाए। वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत जनपद में जागरुकता कार्यक्रम कराते रहे।
मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष व भय रहित सम्पन्न कराने की सभी आवश्यक तैयारियों को सुद्धढ़ रखा जायें। यदि कहीं कोई कमी हो उसे तत्काल दुरुस्त कर सभी तैयारियां चाक चौबंद रखी जायें। कानून एवं शांति व्यवस्था,वल्नरेबिलिटी,संवेदनशील एवं अति संवेदनशीलता क्षेत्रो को एसडीएम, पुलिस तथा सम्बंधित टीमें संयुक्त रूप से भ्रमण कर कमियों को दूर कर ले।उन्होने निर्देश दिये कि जनपद में शान्तिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने में निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अतः वे अपने दायित्वो का पूरी जानकारी रखते हुए निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष व निर्भीक होकर सम्पन्न कराये तथा मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर मतदाताओं एवं मतदान कार्मियों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैय्या करायें।
मण्डलायुक्त ने कहा मजिस्ट्रेट व संबंधित अधिकारी अपने क्षेत्रो में भ्रमण कर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये। निर्वाचन आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि निर्वाचन निष्पक्ष, निर्भीक होने के साथ ही घटनारहित हो। मतदान के पूर्व और मतदान के बाद के कार्याे की समुचित जानकारी सम्बंधित को उपलब्ध कराये। उन्होने कहा चुनाव में किसी भी प्रकार का भय व दबाव बनाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। निरोधात्मक कार्यवाही संख्या के आधार पर नहीं गुणवत्ता के आधार पर की जाये। सभी गांवों का भ्रमण कर तथा मतदाता को स्वेच्छा व बिना भय के मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि किसी भी सार्वजनिक, सरकारी भवन पर पोस्टर, होेर्डिग नही लगी होनी चाहिए। यदि किसी ने पुनः कही लगा दी हो तो उसको तत्काल हटवा दे तथा उसका खर्चा प्रत्याशी के खर्चे में जोड़ने के साथ ही दंडात्मक कार्यवाही भी करें।
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि सभी मतदेय स्थलों पर विद्युत,शौचालय,पानी की व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रहे। मतदान पूर्व एवं बाद की सभी तैयारियो का गहन निरीक्षण कर जो भी कमियां हो उसे दुरूस्त कर लिया जाये। सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट,पीठासीन अधिकारी, उड़नदस्ता टीम,वीडियो निगरानी टीम आदि पूरी तरह समय से क्रियाशील रहे। मण्डलायुक्त ने कहा कि प्रशासन तथा निर्वाचन आयोग प्रत्येक निर्वाचन को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष,निर्भीक माहौल में सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी दशा में इसकी सुचिता पर आंच नही आने दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिक सख्त व निष्पक्ष रहकर निर्वाचन कार्यों व अपने दायित्वों का निर्वहन करे। किसी भी दशा में किसी भी व्यक्ति का आतिथ्य स्वीकार न करे और निष्पक्ष रहे। दिव्यांग मतदाताओं का मतदान कराने के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था दुरूस्त रखी जाये। उनके लिए रैम्प,व्हीलचेयर, प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर महिला व पुरुष शौचालय की व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दिन मेडिकल कैम्प उक्त स्थान पर लगाया जाना सुनिश्चित किया जाये।