लखनऊ।
दुबग्गा इलाके में लाखो की ठगी के शिकार हुए ग्रामीण।
पैंतालिस परसेंट की छूट पर इलेक्ट्रानिक समान देने की शर्त पर ग्रामीणों ने कराई लाखो रुपए की बुकिंग।
बारह दिनों में समान देने की बात कहकर अब कंपनी लाखो रुपए लेकर फरार।
ग्रामीण परेशान,शोरूम के बाहर पीड़ित ग्रामीणों का जमावड़ा।
दुबग्गा इलाके के अंधे की चौकी का मामला।