Lucknow
बक्शी का तालाब अंतर्गत कोटवा गांव में गोली कांड का हुआ खुलासा ।
डीसीपी नॉर्थ क्राइम टीम एवं बीकेटी पुलिस की मदद से गोली चलाने वाले युवक हुए गिरफ्तार
कल दोपहर में बीकेटी थाना क्षेत्र में चली थी गोली।
आनंद यादव नामक युवक के बाए हाथ में लगी थी गोली ।
नॉर्थ पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
लवकुश यादव सोनू यादव सुरेंद्र कुमार एवं रवि शंकर को भेजा सलाखों के पीछे।
घटना में प्रयोग की हुई गाड़ी और अन्य सामान हुआ बरामद।
जमीनी विवाद के चलते चली थी गोली।