लखनऊ
ब्रेकिंग न्यूज़ — KGMU की तरफ से हेल्थ बुलीटन जारी
KGMU मे कल रात भर्ती हुए थे 9 घायल अवस्था मे लोग – KGMU
इलाज के दौरान भर्ती 2 लोगो की हुई मौत
40 वर्षीय महिला व 13 वर्षीय किशोरी की सर मे गहरी चोट एवं कूल्हे की हड्डी टूटने के कारण हुई मौत – KGMU
2 घायल वेंटीलेटर पर भर्ती है जिनकी स्तिथि गंभीर बनी है – KGMU
अन्य घायलों का उपचार KGMU मे चल रहा है
6 वर्षीय बालिका,13 व 15 वर्षीय किशोर,25,26 और 35 वर्षीय पुरुष और 35 वर्षीय महिला अस्पताल मे भर्ती है
सभी लोगो को ICU मे रखा गया है – KGMU
कल CM की fleet निकलने के दौरान एंटी डेमो गाड़ी से हुआ था भीषण सडक हादसा
कैंट के अर्जुनगंज मे देर शाम हुआ था भीषण सडक हादसा
हादसे के मामले में मृतका प्रिया के परिजनों की मांग
– परिवार को 50 लाख का मुआवजा, एक नौकरी और योजना के तहत दिया जाए आवास
– प्रशासन ने मृतकों को दो लाख के मुआवजे का किया है एलान
सीएम फ्लीट हादसा अपडेट
अर्जुनगंज स्थित घर पहुंचा हादसे में घायल 14 वर्षीय मृतका प्रिया का शव, परिजनों में मची चित्कार