Breaking News
Home / न्यूज़ / द मदर्स लैप वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा बस्ती के बच्चो के लिए कैलेंडर लॉंच किया गया

द मदर्स लैप वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा बस्ती के बच्चो के लिए कैलेंडर लॉंच किया गया


प्रेस विज्ञप्ति
द मदर्स लैप वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा बस्ती के बच्चो के लिए कैलेंडर लॉंच किया गया। द मदर्स लेप वेलफेयर फाउंडेशन एक ऐसी संस्था जिसका मुख्य उद्देश्य *शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, सुरक्षा, संस्कार* है। हमारी संस्था प्रत्येक वर्ष *कैलेंडर लांच* कार्यक्रम करती आ रही है, यह कैलेंडर भारतवर्ष में पहला ऐसा कैलेंडर है जो बस्ती के बच्चो के लिए बनाया गया है। साथ ही कार्यक्रम में 50 बच्चो और महिलाओं को नए कपड़े वितरित किये गए।
अध्यक्ष – मानसी प्रीत जेस्सी ने बताया, कि बस्ती की महिलाओं को रोजगार देने के लिए और महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से एक मुहिम संस्था द्वारा चलाई जा रही है। जिंसमे अभी तक संस्था से 1000 से भी ज्यादा महिलाएं जुड़ चुकी है। संस्था के सचिव मोहित सिंह चौहान एवं मीडिया प्रभारी अमित सिंह चौहान ने बताया की संस्था के अन्तर्गत सरकार द्वारा चलाई जा रही सुविधाओ की जानकारी करवाई जाती है एवं उनका लाभ जरूरतमंदों तक संस्था द्वारा पहुचाया जाता है। कार्य्रकम के मुख्य अतिथि के रूप मे श्री म.गोस्वामी अनुराग भृगुवंशी जी – राष्ट्रीय अध्यक्ष – राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी, श्री सुशील तिवारी जी अध्यक्ष – हिन्दू आर्मी की विशेष उपस्तिथि रही। अनुराग भरघुवंशी जी ने संस्था को कैलेंडर लांच करने के लिए शुभकामनाएं दी एवं बस्ती के बच्चों की शिक्षा एवं महिलाओ के रोजगार के लिए चलाई जा रही मुहिम को आगे बढ़ाने में पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन आर जे एवं एंकर प्रदीप शुक्ला जी ने किया। कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट विशाहरुख खान, रुचि खान एवं विशिष्ठ अतिथि डॉ उमंग खन्ना, संगीता सिंह जी, हरदयाल मौर्या, अभिषेक बाजपई की उपस्थिति रही। संस्था की संरक्षक रजनी सिंह, मधुसूदन सिंह एवं फर्याल फातिमा, हेमा खत्तरी, नीलू श्रीवास्तव, वर्षा चौहान, संतोष कुमारी, संगीता सिंह, कुलदीप सिंह, शालिनी पांडेय, अनिता वर्मा, वी बी पांडेय, सौमित्र त्रिपाठी, रोहित सिंह, अभिषेक राय, सरिता सिंह, रुचि अग्रवाल, सबीहा अहमद, मीतू रॉय, मीना भारती, शैलजा पांडेय, प्रेरणा कपूर आदि सभी ने बढ़ चढ़ कर शिरकत की। संस्था की संरक्षक रजनी सिंह, मधुसूदन की विशेष उपस्तिथि रही।

About Amit Singh

Check Also

आज दिनांक 23.12.2024 को पीसी- 8 कोर्ट के सामने मारपीट

🔊 पोस्ट को सुनें आज दिनांक 23.12.2024 को पीसी- 8 कोर्ट के सामने मारपीट   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *