*उन्नाव*
*मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत सामुहिक विवाह*
25 हजार नगद व 10 हजार का सामान लेने के लिए रचाई फिर शादी
जब्कि इस जोड़े का पहले ही मई 2023 में हो चुका है विवाह
शादी का कार्ड वायरल होने पर खुली सच्चाई
मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना को जिले में बनाया खिलवाड़
अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को नही है इसका सज्ञान
दुबारा शादी करने वाला जोड़ा सुमेरपुर का रहने वाला
अधिकारी मामले को दबाने में जुटे
भगवन्तनगर विधानसभा का पूरा मामला