*लखनऊ*
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में एक किलो लहसुन की कीमत 500 से 600 रुपये तक पहुंच गई है।
एक खरीदार ने बताया, “पहले लहसुन 100-120 प्रति किलो का मिलता था, अब 400 से 500 का हो गया है। आज का नया रेट 600 रुपए प्रति किलो हो गया है। पहले हम किलो भर लेकर जाते थे, अब 100 ग्राम लेकर जाते हैं। अगले महीने रेट कम होने की संभावना है। कई बार बिना लहसुन के काम चलाना पड़ता है।”