Breaking News
Home / न्यूज़ / राह चलती महिला से लूट करने वाले 2 लुटेरे अरेस्ट

राह चलती महिला से लूट करने वाले 2 लुटेरे अरेस्ट


लखनऊ

राह चलती महिला से लूट करने वाले 2 लुटेरे अरेस्ट।

3 दिन पूर्व दुबग्गा के जौगर्स पार्क के पास से महिला का पर्स लूट कर लुटेरे हुए थे फरार।

महिला के पर्स में तनख्वाह के पैसे व सेलफोन लुटेरे लेकर हुए थे फरार।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से लूट के 1500 रुपए व महिला का सेलफोन किया बरामद।

इसके अलावा 4 अन्य लूटे हुए सेलफोन व घटना में शामिल बाइक की बरामद।

दोनो आरोपियों की शानवाज व मो० शानू निवासी ठाकुरगंज के रूप में हुई पहचान।

आरोपियों को अरेस्ट करने में DCP west की सर्विलांस टीम व दुबग्गा पुलिस की रही भूमिका।

ACP काकोरी शकील अहमद ने प्रेसवार्ता कर मामले का किया पर्दाफाश।।

About Amit Singh

Check Also

आज दिनांक 23.12.2024 को पीसी- 8 कोर्ट के सामने मारपीट

🔊 पोस्ट को सुनें आज दिनांक 23.12.2024 को पीसी- 8 कोर्ट के सामने मारपीट   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *