गाजीपुर- माफिया मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा,
गैंगेस्टर मामले में MP-MLA कोर्ट से 10 साल की सजा
मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा,5 लाख का जुर्माना
26 अक्टूबर को कोर्ट ने मुख्तार को दिया था दोषी करार
हत्या और हत्या के प्रयास मामले में 10 साल की सजा
2009 में करंडा थाना क्षेत्र के हुई थी कपिलदेव की हत्या
मीर हसन ने हत्या के प्रयास का दर्ज कराया था केस
2010 में दोनों मामलों को मिलाकर बना था गैंगचार्ट
करंडा थाने में मुख्तार पर दर्ज था गैंगस्टर का केस.